जमशेदपुर, मई 29 -- जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए 'आनंद सबके लिए कार्यक्रम' के तहत बुधवार को काशीडीह स्थित केंद्र में बच्चों के लिए एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बच्चों के मनोरंजन और जागरूकता के उद्देश्य से कई गतिविधियाँ कराई गईं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट और चिप्स का वितरण किया गया तथा उन्हें 'गुड टच और बैड टच' की जानकारी दी गई। इसके अलावा विभिन्न खेलों का आयोजन कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को शरबत पिलाया गया, जिससे बच्चों में खुशी देखी गई। यह आयोजन शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, डॉ. रुचिता, वर्षा चौधरी, उषा चौधरी, सरिता अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल की सक्रिय भागीदारी स...