बेगुसराय, अक्टूबर 11 -- नावकोठी, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार को वार्षिक सारिणी के अनुसार अक्टूबर माह के द्वितीय शनिवार को मानव जनित आपदा पर चर्चा हुई। बताया गया कि भीड़ के उचित प्रबंधन नहीं होने के कारण भगदड़ होती है। मध्य विद्यालय नावकोठी के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने चेतना सत्र के दौरान कहा कि दशहरा, छठ पर्व, मुहर्रम जैसे पर्वों, जुलूस या मेलों में जहां भारी भीड़ जमा हो वहां भगदड़ भगदड़ जैसी घटना की पूरी संभावना रहती है। भगदड़ से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए इसका उचित प्रबंधन आवश्यक है। वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकमुजफ्फर, हसनपुर बागर, चक्का, ररिऔना,डफरपुर पूर्वी एवं पश्चिमी, सैदपुर विष्णुपुर, नीरपुर, देवपुरा,मध्य विद्यालय महेशवाड़ा, पहसारा बभनगामा, छतौना, रजाकपुर, कन्या प...