नई दिल्ली, जनवरी 13 -- अगर मेरी तरह आपको भी साउथ इंडियन फूड पसंद है खासकर डोसा, तो ये लेख जरूर पढ़ें। डोसा एक ऐसा डिश है जिसे आप ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में किसी भी वक्त खा सकते हैं। घर पर डोसा बनाते हुए वो तवे पर चिपक जाते हैं और नॉन स्टिकी पैन की कोटिंग अलग होने लगती है, तो हमारे पास इसका एक समाधान है। कास्ट आयरन (cast iron) से तैयार डोसा तवा पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ है। इनपर डोसा आराम से निकल आता है, और लाल एवं क्रिस्पी बनता है। वहीं इनपर अलग-अलग तरह का चीला भी बनाया जा सकता है। Amazon Great Rupublic Day Sale के प्री डील्स में कास्ट आयरन डोसा तवा पर आकर्षक डिस्काउंटेड प्राइस चल रहा है, ये मार्केट प्राइस से बेहद कम दाम में उपलब्ध मिल जाएंगी। तो आइए एक्सप्लोर करते हैं, इनके बेस्ट विकल्प। Meyer का Pre-Seasoned फ्लैट डोसा तवा पूरी तरह स...