सिमडेगा, अगस्त 26 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर में भटकते आवारा कुत्‍तों को लेकर सोमवार को पशु प्रेमियों से संवाद की गई। संवाद के क्रम में आवारा कुत्‍तों को लेकर नागरिकों की अलग-अलग राय सामने है। पशुप्रेमियों की राय है कि आवारा कुत्‍तों को खत्म करना समाधान नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी उन्हें मारने के बजाय वैक्सीनेट और स्टेरिलाइज कर छोड़ने का सुझाव देता है। सुरक्षित और संतुलित वातावरण बनाना समाज और जानवरों दोनों के लिए लाभदायक है। पशु प्रेमियों ने नप के प्रयासों पर भी सवाल उठाया है। अधिकांश मानते हैं कि सिर्फ स्टेरिलाइजेशन और वैक्सिनेशन ही समाधान है। पर नगर परिषद की पहल सीमित है। अगर परिषद आवारा कुत्‍तों को लेकर स्ट्रीट कंट्रोल करे तो ये जानलेवा नहीं होंगे। कुछ लोग आवारा कुत्‍तों को कॉलोनी का पहरेदार मानते हैं, जो रात में सुरक्षा का अहसा...