समस्तीपुर, अगस्त 24 -- व्यवसायियों को आज कई गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में सुरक्षा की कमी, चोरी की घटनाएं, बैंक से लोन नहीं मिलना, उधारी का बढ़ता दबाव, बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या, किलो व कांटा के लाइसेंस नवीनीकरण में अड़चनें और महंगे सामान की वजह से कारोबार पर असर जैसी समस्याएं इनके लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। बावजूद इसके निदान को लेकर जो भी कदम उठानी चाहिए वो नहीं उठाया जा रहा है। इस कारण से व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हल्की सी बारिश से समूचा बाजार में जलजमाव हो जाता है। इस कारण से ग्राहक बाजार आने से परहेज करते है। स्थिति रहती है कि जिस दिन बारिश हो जाये उस दिन बाजार का खास्ता हाल हो जाता है। व्यापारियों का कहना है कि यदि बाजार में समूचित जलजमाव की निकासी व सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो ज...