आगरा, दिसम्बर 25 -- जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सात इंस्पेक्टर व बीस सब इंस्पेक्टर के तबादले कर दिये हैं। इसमें बदलाव में तीन कोतवाली प्रभारियों को भी बदला गया है। फेरबदल से अन्य थानेदारों में भी हलचल बढ़ गई है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कोतवाली प्रभारी गंजडुंडवारा भोजराज अवस्थी को हटाते हुए पुलिस लाइन की आरटीसी प्रभारी बनाया है जबकि आरटीसी प्रभारी राधेश्याम को गंजडुंडवारा का नया प्रभारी बनाया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर बृजेंद्र सिंह को सहावर थाने का प्रभारी बनाया गया है, सहावर प्रभारी चमन कुमार को साइबर क्राइम प्रभारी बनाया गया है। इंसपेक्टर रामकेश राजपूत को साइबर क्राइम थाने से पुलिस लाइन भेजा गया है। इंस्पेक्टर उदित नयन को पुलिस लाइन से एसपी ने अपना पीआरओ बनाया है। इनके अलावा सिढ़पुरा थान...