गाजीपुर, दिसम्बर 21 -- जमानियां। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर के नेतृत्व में शनिवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पैदल गश्त अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशन सड़क मोड़ तक रूट मार्च कर भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा का जायजा लिया गया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच की और व्यापारियों और राहगीरों से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य अपराध पर नियंत्रण, आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ाना और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना है। सड़क पर अव्यवस्थित वाहन खड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पैदल गश्त में उपनिरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

हिंदी ...