सहरसा, जुलाई 8 -- सहरसा। मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिले में शांति, सौहार्द एवं सुदृढ़ विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसपी हिमांशु ने शहर के प्रमुख क्षेत्रो का जायजा लिया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान मार्ग में आने वाले सभी महत्वपूर्ण स्थलो पर सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया और तैनात पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ताकि मुहर्रम का पर्व सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके। एसपी ने बताया कि सभी जगहों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। सभी जगहों पर नजर रखी जा रही है। मौके पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-01 धीरेन्द्र कुमार पांडे, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...