पलामू, जून 7 -- मेदिनीनगर। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य हृदयानंद मिश्र ने पलामू के उपायुक्त से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में उत्कल मेल के समाचार संपादक स्वामी दिव्यज्ञान (सौम्य मिश्र) को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग मुख्यमंत्री से की गयी है। पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने श्री मिश्र को आश्वस्त किया कि वे उनके पत्र को मुख्यमंत्री को प्रेषित कर देंगी। श्री मिश्र ने अपने पत्र में कहा है कि वरिष्ठ पत्रकार स्वामी दिव्यज्ञान दैनिक उत्कल मेल के समाचार संपादक हैं। वे हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर सुनियोजित चरित्र हनन, मानसिक उत्पीड़न और दुष्प्रचार का शिकार हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...