सासाराम, अक्टूबर 11 -- सासाराम। सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति सुरक्षा गार्डों को पांच माह से मानदेय नहीं मिला है। जिससे उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। यूनियन के जिलाध्यक्ष सुनील पांडेय व जिला मंत्री प्रेम शंकर दूबे ने बताया कि एक तो कम मानदेय दिया जाता है। उपर से काफी विलंब से भुगतान किया जाता है। जिससे सुरक्षा कर्मियों को काफी आर्थिंक परेशानियां झेलनी पड़ती है। कहा पीएफ का भी पैसा नहीं मिल रहा है। समय पर पोशाक उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं। कहा कि मानदेय भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...