पलामू, जनवरी 16 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं और व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की लगातार सामने आ रही वारदात को लेकर मेदिनीनगर के व्यवसाइयों के साथ पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने गुरुवार को डीआईजी से मुलाकात की। इस क्रम में पलामू के व्यवसाइयों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। डीआईजी से मुलाकात करने के पूर्व पलामू परिसदन में बैठक कर अपनी सुरक्षा के लिए व्यवसायी संघर्ष समिति गठित करने तथा पूर्व मंत्री अध्यक्ष और पलामू जिला व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल को संयोजक चुने जाने की जानकारी सार्वजनिक की गई। साथ ही शीघ्र कमेटी का विस्तार करने और मेदिनीनगर सिटी समेत जिले में व्यवसाइयों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं किए जाने पर फरवरी में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी और पलामू जिला व्...