सीवान, दिसम्बर 28 -- सिसवन। प्रखंड के चैनपुर पुलिस ने शनिवार को सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करना और लोगों के बीच सुरक्षा भावना बढ़ाना था।चैनपुर ओपी प्रभारी विजय रंजन ने बताया कि इस अभियान में सिसवन - सीवान मुख्य सड़क और चैनपुर-रसूलपुर मुख्य सड़क पर चलाया गया। पुलिस ने इन मार्गों पर वाहनों की गहन जांच की। थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि इस पहल का लक्ष्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और उनका पालन करवाना व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...