गढ़वा, अक्टूबर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। एसपी अमन कुमार ने अपने कार्यालय के सभागार में चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में एसपी ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ आ रही सुरक्षात्मक परेशानियों को लेकर समस्याओं से अवगत हुए और उसके निराकरण के लिए यथासंभव समुचित उपाय करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारी को दिया। उस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से आगामी दिवाली और धनतेरस पर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए गढ़वा बाजार, अग्रवाल मोहल्ला, कपड़ा पट्टी, नमक पट्टी, चौघराना बाजार व अन्य विशिष्ट स्थलों जहां पर लोगों का ज्यादा जमावड़ा लगता है कि सुरक्षा हेतु पुलिस बल की मांग की गई। पुलिस अधीक्षक ने उनकी मांग को स्वीकारते हुए सभी चिन्हित स्थलों पर बल की प्रतिनियुक्ति करने के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आदेशित किया। साथ ही पुलिस अ...