लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- लखीमपुर, संवाददाता। पुलिस लाइन से रविवार की शाम महिलाओं को उनके अधिकार बताने और उनको सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस पुलिस लाइन आकर समाप्त हुई। बाइक रैली को एसपी संकल्प शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि नारी सुरक्षा, सम्मान, अधिकार, स्वावलंबन व सशक्तिकरण के लिए शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिला पुलिसकर्मियों ने बाइक रैली निकाली। इस रैली का मुख्य मुद्दा महिला सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। रैली को सीडीओ अभिषेक कुमार, प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धर्वे, एएसपी पूर्वी पवन गौतम, एएसपी पश्चिमी अमित राय व सहायक पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। रैली में भा...