मऊ, सितम्बर 17 -- चिरैयाकोट। आगामी पर्व दुर्गा पूजा, दशहरा मेला और मूर्ति विसर्जन की सुरक्षा को लेकर थाना प्रागंण में मंगलवार को अपर पुलिस अधिक्षक अनूप कुमार के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। एडीशनल एसपी ने कहा कि पर्व पर पुलिस प्रशासन के तरफ से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा। अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्हें किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सीओ शीतला प्रसाद पाण्डेय ने चेतावनी देते हुए कहा कि डीजे की संख्या छोटे वाहनों पर बाडी से उपर नहीं होनी चाहिए। प्रशासन के निर्देशों का उलंघन करनेवालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि दुर्गा पूजा समीतियां पंडाल की सुरक्षा के लिए वालंटियर नियुक्त कर थाने को भी अवगत कराए। इस अवसर पर उप निरिक्षक राकेश सिंह, विरेन्द्र दूवे, रामजी पाण्डेय, यशवंत पांडेय,...