संतकबीरनगर, अक्टूबर 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मगहर में संतकबीर की निर्वाण पर पर्यटकों को लुभाने के लिए तमाम विकास कार्य कराए गए हैं। इनकी सुरक्षा व देखभाल के लिए कोई माकूल इंतजाम नही किया गया है। जिसके कारण जहां एक तरफ कार्य पूरा हो रहा तो दूसरी तरफ या तो टूट जा रहा है या गायब हो जा रहा है। यहीं कारण है कि इसके विकास के लिए तमाम कार्य हुए जो सुरक्षा के आभाव में बेकार व बेमतलब साबित हो रहे हैं। सुरक्षा के आभाव में इसकी सुन्दरता को ग्रहण लग रहा है और कोई योजना परवान नहीं चढ़ पा रहा है। संतकबीर की निर्वाण स्थली विश्व स्तर पर स्थापित नहीं हो रही है और यह लोगों को आकर्षित करने में नाकाफी साबित हो रही है। स्वदेश दर्शन योजना से किया गया सुन्दरीकरण का कार्य संतकबीर के निर्वाण स्थली मगहर में पर्यटकों को लुभाने के लिए विभ...