छपरा, दिसम्बर 22 -- नववर्ष पर सजेगा सारण, पर्यटक व पिकनिक स्थलों पर बढ़ेगी चहल-पहल पिकनिक स्थलों की तलाश में जुटे छपरा और सारण के लोग नये साल के स्वागत को तैयार सारण, सरयू-गंगा से लेकर पार्कों तक रौनक पेज चार की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि। नववर्ष के आगमन में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और इसे लेकर छपरा शहर सहित पूरे सारण जिले में उत्साह का माहौल है। सुरक्षा और सुविधा के साथ नए साल में पिकनिक स्पॉट की रौनक बढ़ेगी। खासकर युवा वर्ग नववर्ष को यादगार बनाने के लिए पिकनिक और सैर-सपाटे की योजनाओं में जुट गया है। शहर और ग्रामीण इलाकों में स्थित प्राकृतिक, धार्मिक और पर्यटक स्थलों को लेकर लोगों की पसंद तेजी से तय हो रही है।नववर्ष पर युवाओं की सबसे अधिक भीड़ सरयू नदी के तट पर उमड़ती है। नदी की कल-कल करती धारा, रेतीले किनारे और खुला प्राकृतिक वातावरण...