बहराइच, जनवरी 14 -- बहराइच, संवाददाता। संसद के बजट सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम विधेयक को पारित कराए जाने की मांग को लेकर बुधवार को यहां कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी की। आल इण्डिया रूरल बार एसोसिएसन द्वारा विधेयक को लेकर चलायी जा रही मुहिम के तहत एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कैम्पस में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजेश चौरसिया को ज्ञापन सौंपा। वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंग बहादुर तिवारी, देवी पाटन मण्डल इकाई अध्यक्ष कौशलेंद्र वर्मा तथा बहराइच जिला इकाई अध्यक्ष अनिल शुक्ल की संयुक्त अगुवाई मे अधिवक्ताओ ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विधेयक के समर्थन में नारेबाजी के साथ प्र...