बिहारशरीफ, जनवरी 22 -- सुरक्षा : 600 सीसीटीवी और ड्रोन से शहर के चप्पे-चप्पे पर जिला प्रशासन की नजर सरस्वती पूजा और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर कलेक्ट्रेट में डीएम ने विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक फोटो : बारात डीएम : कलेक्ट्रेट में सरस्वती पूजा और शब-ए-बारात को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिलाभर में शुक्रवार को धूमधाम से सरस्वती पूजा होगी। वहीं दो फरवरी को शब-ए-बारात पर्व मनेगा। इस दौरान 600 सीसीटीवी और ड्रोन से बिहारशरीफ शहर के चप्पे-चप्पे पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी। ट्रिपल आई से इसकी विशेष निगरानी की जाएगी। इसके लिए विशेष टीम बनाई गयी है। सरस्वती पूजा के दिन शुक्रवार रहने के कारण जुम्मे की नमाज के समय विशेष सतर्कता और चौकसी रहेगी। सरस...