हल्द्वानी, अगस्त 24 -- भीमताल। भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत डेहरा में जर्मनी बांध के निर्माण कार्य में किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण में सुरक्षात्मक कार्य नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। जानकारी देते हुए प्रधान मनोज चनौतिया ने बताया कि जमरानी बांध निर्माण कार्य में सड़क का चौड़ीकरण तो किया जा रहा है, लेकिन रॉक बिल्डिंग का कार्य धिमी गति से किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों की भूमि भू-धंसाव की चपेट में आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...