टिहरी, सितम्बर 21 -- नवरात्रों के लिए जनपद में माता के मंदिर सजने लगे हैं। मंदिरों को फूलों के साथ रंग-बिरंगी लड़ियों से सजाने काम शुरू कर दिया गया है। आज से शुरू हो रहे नवरात्रों पर माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं की धूम रहेगी। जनपद के नई टिहरी के माता दुर्गा मंदिर, माता सुरकंडा, माता चंद्रबदनी व माता कुंजापूरी में मंदिरों को नवरात्रि के त्यौहारों के चलते सजाने काम तत्परता से किया जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस बार टिहरी के प्रमुख माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगने की उम्मीद है। टिहरी में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के मंदिरों की खासी महत्ता है। माता के दरबार में मनोकामनायें पूरी होने के साथ ही श्रद्धालु की मनतृप्ति की धारणायें विद्यमान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...