लखनऊ, सितम्बर 5 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति तहजीब की ओर से वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव भारतोत्सव 11.0 का आगाज शुक्रवार को हुआ। पहले दिन नाट्य, गायन, स्काई लैंटर्न आदि कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का खूब मन मोहा। समारोह का उद्घाटन कुलपति प्रो. अमर पाल सिंह ने किया। उन्होंने संस्कृति, मूल्यों और नैतिकता के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं को इनके संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रेरित किया। शुरूआत में नृत्य सोसायटी नटराज की ओर से गणेश वंदना की प्रस्तुति ने वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया। इसके बाद नाट्य सोसायटी नकाब की नाट्य प्रस्तुति ने कलात्मकता, भावनाओं और विचारों का अनूठा संगम दिखाया। अगले चरण में संगीत सोसायटी सरगम ने अपनी मधुर व भावपूर्ण प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्...