हमीरपुर, जनवरी 10 -- हमीरपुर, संवाददाता। शासन ने सुमेरपुर-बांदा-तिंदवारी मार्ग पर कस्बा सुमेरपुर में रेलवे लाइन के ऊपर टू-लेन ओवर ब्रिज बनाने की सहमति दे दी है। इसके लिए 74 करोड़ 35 लाख 15 हजार रुपए की अनुमानित लागत का प्रारंभिक स्टीमेट महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज को भेजा गया है। ओवरब्रिज के बनने से वाहनों के लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी। बता दें कि सुमेरपुर कस्बे से निकलने वाली रेल लाइन जो सुमेरपुर-बांदा-तिंदवारी मार्ग से होकर गुजरती है, उसमें ट्रेनों के आवागमन के कारण मार्ग पर घंटों जाम लग जाता है। ये समस्या रोजमर्रा का हिस्सा बन चुकी है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं संभ्रांत लोगों सहित जनपदवासियों ने कई बार ज्ञापन, शिकायत इत्यादि के माध्यम से रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रि...