चमोली, सितम्बर 5 -- गैरसैंण। गैरसैंण के सुमेरपुर गांव में बारिश के बाद मकान को खतरा बना हुआ है। भवन स्वामी सुरेन्द्र पाल सिंह रावत ने बताया कि गत दिनों बारिश के कारण उनके बरामदे की दीवार भारी बारिश के बाद ढह गयी है जिससे उनके भवन को खतरा हो गया है तथा मकान का बीम पर क्रेक्स उभर आये हैं। जिस कारण उनका परिवार दहशत में है। इस संबंध में उन्होंने स्थानीय राजस्व निरीक्षक से भी संर्पक किया लेकिन कोई भी स्थलीय निरीक्षण के लिए नहीं आया। सुरेन्द्र ने शासन प्रशासन से शीघ्र राहत की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...