हमीरपुर, जनवरी 24 -- भरुआसुमेरपुर। पुलिस ने गत 15 जनवरी को कस्बे में हुए लव जिहाद, गैंगरेप, धर्मांतरण के दबाव के मामले में एक बाल अपचारी को गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में बाल सुधार गृह चित्रकूट भेजा गया है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान के बाद एक बाल अपचारी का नाम सामने आया था। शुक्रवार को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। शनिवार को इस बाल अपचारी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय से बाल अपचारी को न्यायिक अभिरक्षा में बाल सुधार गृह भेजा गया है। इस प्रकरण में यह तीसरी गिरफ्तारी है। मुख्य आरोपी पिता पुत्र की गिरफ्तारी 15 जनवरी को ही हो गई थी। मामले का चौथा आरोपी अभी फरार है। इसको पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं। यह प्रकरण कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हिं...