रांची, जनवरी 19 -- बुंडू, संवाददाता। प्रखंड के सुमानडीह पंचायत सचिवालय परिसर में पंचायत लर्निंग सेंटर विकसित करने के लिए स्थल निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण हैदराबाद स्थित पंचायती राज इंस्टीट्यूशन के कंसलटेंट कृष्णा चौधरी ने किया। उनके साथ सुमानडीह पंचायत की मुखिया अंजना देवी भी उपस्थित रहीं। निरीक्षण के क्रम में कंसलटेंट कृष्णा चौधरी ने पंचायत सचिवालय की आधारभूत संरचना, कक्षों की उपलब्धता, बिजली, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पंचायत लर्निंग सेंटर के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों, कर्मियों एवं ग्रामीणों को प्रशिक्षण, डिजिटल साक्षरता तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिससे पंचायत स्तर पर कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता में वृद्धि होगी। मौके पर प्रखंड समन्वयक वाजिद अली, बीपीआरसी करण कुमार, बी...