चतरा, सितम्बर 8 -- सिमरिया, प्रतिनिधि । मानवाधिकार के मामलों में हमेशा सजग रहने वाले सिमरिया के सुमन कुमार सिंह को राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा श्री सिंह को लातेहार और पलामू का एसोसिएशन का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने उम्मीद जताई है कि सुमन मानवाधिकार संरक्षण और संगठन के विस्तार के लिए सजगता से काम करते रहेंगे। बहरहाल सुमन ने एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, महासचिव संजय सुमन और प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति के प्रति आभार व्यक्त किया है। सुमन ने कहा है कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संगठन को शीर्ष तक पहुंचाने में अपना ध्यान केंद्रित रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...