मुंगेर, जनवरी 11 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। इंडोर स्टेडियम में जिला उद्यान विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फल- फूल व सब्जी प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में मुंगेर प्रमंडल के छह जिलों के किसानों ने अपने उत्पाद का प्रदर्शन लगाया था। सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले अनंत एग्रो संदलपुर के प्रोपराईटर सुभ्रांशु शेखर को 40 से भी अधिक पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसको लेकर सुभ्रांशु को अतिरिक्त पांच हजार रुपये का विशिष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया। गढ़ीरामपुर के प्रगतिशील किसान गोपाल चौधरी को बेहतर केला उत्पादन के लिये प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मेला में कुल 605 प्रदर्शनी लगाए गए। जिसमें प्रथम स्थान के लिये 45, द्वितीय स्थान के लिये 44, तृतीय स्थान के लिये 41 तथा 14 सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। प्रदर्शनी देखने के लिये...