नई दिल्ली, जनवरी 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के शालीमार बाग इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े हुई महिला की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने जांच में अहम सुराग जुटाए हैं। पुलिस ने आरोपी हमलावरों की बाइक रोहिणी सेक्टर-24 इलाके से बरामद की है। जांच में पता चला कि यह बाइक पिछले साल सितंबर में सुभाष प्लेस से चोरी की गई थी। पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने जांच भटकाने के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि हमलावर वारदात के बाद एक स्कूटी सवार से बातचीत कर रहे थे, जो रोहिणी की तरफ चला गया। पुलिस इस स्कूटी सवार की पहचान कर उसकी भूमिका का पता लगाने की कोशिश कर रही है। मृतका की पहचान 44 वर्षीय रचना यादव के रूप में हुई, जो अपने पति की हत्या का केस लड़ रही थीं। वारदात सुबह करीब ...