चित्रकूट, दिसम्बर 25 -- चित्रकूट। संवाददाता नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जन्म स्मृति पर सुभाष चैलेंज कप का शुभारंभ स्पोर्ट्स स्टेडियम में डीएम पुलकित गर्ग, एसपी अरुण कुमार सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने किया। पहला मैच में बलरामपुर ने झांसी को दो विकेट से हराया। झांसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 97 रन बनाए। टीम की ओर से सोनू 40 व रिंकू ने 14 रन बनाए। बलरामपुर के गेंदबाज सौरभ चार ने विकेट चटकाए। जवाब में उतरी बलरामपुर टीम ने 17.1 ओवर में दो विकेट से मैच जीत लिया। टीम के अभिषेक 22 व सौरभ ने 11 रन बनाए। झांसी के गेंदबाज अमित तीन व रिंकू ने एक विकेट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...