मुरादाबाद, जनवरी 23 -- क्षेत्र के कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी में सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शासन द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन ने बताया कि शासन द्वारा प्रस्तावित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता, बाद विबाद प्रतियोगिता आयोजित की गयीं। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में आकाश कुमार कक्षा 10 ने प्रथम, कंचन कक्षा 11ए ने द्वितीय व नंदनी कक्षा 9 बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में कंचन कक्षा 11बी ने प्रथम, दिव्या कक्षा 9बी ने द्वितीय व मरजीना कक्षा 11ए तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सुभाषिनी वर्मा, प्रियंका सिंह व रिद्धिमा यादव निर्णायक मण्डल में रह...