शामली, जनवरी 13 -- जलालाबाद में राष्ट्रीय कला मंच एवं खेलो भारत आयाम के कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अखिल भारतीय परिषद केपदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, 12 जनवरी से 23 जनवरी तक स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के उपलक्ष्य में किये जाने वाले युवा पखवाड़ा मे जुटा है। युवा पखवाड़े के अंतर्गत परिषद के विभिन्न आयामों द्वारा जिले के विभिन्न नगरों में कला, संस्कृति, खेल एवं व्यक्तित्व निर्माण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार को जलालाबाद में राष्ट्रीय कला मंच एवं खेलो भारत आयाम के आगामी कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं षामिल रह...