सीवान, जनवरी 13 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड की सहुली पंचायत के सहुली पब्लिक हाई स्कूल खेल मैदान में आगामी 23 जनवरी से नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होने वाला है। इस टूर्नामेंट के संचालक राजद नेता अश्वत्थामा यादव ने बताया कि आगामी 23 जनवरी से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ मौके पर हर साल की भांति इस बार भी अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी लगभग पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें सभी टीम व खेल की तिथि निर्धारित कर ली गई है। जिसमें ग्रुप ए का पहला क्वार्टर फाइनल मैच 23 जनवरी को छपरा बनाम गोपालगंज के बीच मैच खेला जाएगा। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच 25 जनवरी को अयोध्या बनाम उत्तराखंड के बीच खेला जाएगा। वहीं पहला सेमीफाइनल मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा। जबकि ग्रुप बी का पहला क्वार्टर फाइनल मैच 29 जनवरी को पटना बनाम ...