मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- शुक्रताल स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश की एकता और शहीदों के सम्मान का संकल्प लिया गया। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर हवन यज्ञ में संस्था के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर मनोज राठी, कैप्टन देव पाल राठी, सूबेदार अशोक कुमार, सूबेदार सुदेश पाल, हवलदार ब्रजवीर सिंह कोषाध्यक्ष धर्मपत्नी सहित, हवलदार सुनील कुमार ब्लॉक अध्यक्ष मोरना, गौरव सेनानी मांगेराम, गौरव सेनानी जयपाल सिंह तथा स्वामी श्रीकांत सरस्वती महाराज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन में जय हिंद जय भारत के नारों के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस कोश्रद्धांजलि दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...