बरेली, सितम्बर 10 -- आंवला। कस्बे में सुभाष इंटर कॉलेज के मुख्य बस्ती को जोड़ने वाले गेट को खुलवाने की मांग करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम विदुषी सिंह को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि प्रधानाचार्य ने मुख्य बस्ती वाले इलाकों से जोड़ने वाले गेट को कई वर्षों से बंद करा रखा है। जो पहले खुला हुआ था। गेट बंद होने के कारण छात्र-छात्राओं को लगभग आधा किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर विद्यालय आना पड़ता है, जिससे समय व्यर्थ होता है। उन्होंने गेट को खोलने के लिए निर्देशित करने की मांग एसडीएम से की। इस दौरान यश गुप्ता, प्रेम सिंह, आशीष हिंदू, विवेक ठाकुर, लोकेश, विनोद, सुमित राजपूत, विशाल, अनंत चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...