मेरठ, जनवरी 26 -- सरधना। चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ के अटल सभागार में रविवार को जिला मेरठ की सभी‌ विधान सभाओं में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। बेस्ट कार्य करने वाले विधानसभा के एक सुपरवाइजर व दस बीएलओ को एडीजी भानु भास्कर, कमिश्नर भानु चंद्र गोस्वामी, डीएम डॉ. वीके सिंह ने मतदाता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विधानसभा सरधना से बेस्ट सुपरवाइजर का सम्मान सुभाष अमीन को मिला तथा बेस्ट बीएलओ सुनील कुमार, विजय कुमार, पम्पोस, धर्मवीर, विश्वेंद्र मलिक, आशीष गुप्ता सभी सहायक अध्यापक व शिवानी, सविता सैनी, लोकेश रानी, मगन सभी आंगनबाड़ी को सम्मानित किया। सुपरवाइजर सुभाष अमीन ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरुआती दौर से ही बड़ा ही चुनौतीपूर्ण कठिन अभियान रहा है। एसडीएम सरधना व बूथ प्रभारी अधिकारियों के कुशल...