हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- - निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए मौके से हटाया हल्द्वानी, संवाददाता। ऊर्जा निगम के सुभाष नगर बिजलीघर में शनिवार देर रात हंगामा होता मिला। बिजली घर के आसपास रहने वाले लोगों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके बाद निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए मौके से उनको हटवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मजदूर शराब पीकर बिजली घर के गेट के बाहर बहस कर रहे थे। सुभाषनगर के उपखंड अधिकारी यूके भास्कर ने बताया कि बिजली घर की क्षमता बढ़ाने के लिए कैपेसिटर बैंक लगाने का कार्य चल रहा है। इसके लिए ठेकेदार की ओर से मजदूरों को रखा गया है। मजदूर मौके पर एक वाहन के साथ परिसर में ही रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि हंगामे की जानकारी मिलते ही तत्काल ठेकेदार को मजदूरों के रहने की व्यवस्था परिसर से बाहर करने को कह ...