मेरठ, सितम्बर 11 -- सुभारती विवि की पुरातन छात्र समिति ने बुधवार को पृथ्वी सिंह सुभारती जूनियर हाई स्कूल डुंगरावली में दान शिविर लगाया। साथ ही आजाद हिन्द रेडियो 90.0 एफएम ने भी अपना तीसरा वार्षिकोत्सव से मनाया। छात्र समिति की अध्यक्ष डॉ.नूपुर कौशिक ने कहा कि विवि का प्रयास छात्र-छात्राओं को समाज सेवा में सक्रिय करना है। ईश्वरचन्द्र विद्यासागर स्कूल में भी ब्लूटूथ स्पीकर भेंट किया। डॉ.शाजिया मुज्जमिल, डॉ.अमित कुमार, डॉ.नेहा सिंह, डॉ.मन्जू अधिकारी, डॉ.आदिल एवं दीपक ने कहा कि छात्र समिति द्वारा किया गया यह प्रयास सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण कदम है। वहीं, आजाद हिंद रेडियो 90.0 एफएम के तीसरे वार्षिकोत्सव पर केक काटकर किया गया। संचालन आरजे कृष्णा, आरजे पंकज एवं आरजे ओसीन ने किया। शुभारंभ सुभारती विवि की सीईओ डॉ.शल्याराज ने केक काटते हुए सभी कर्म...