हल्द्वानी, जुलाई 8 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सुब्रोतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय और महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शहीद सैनिक विद्यालय को आसानी से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। सोमवार सुबह फाइनल मुकाबला हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में हुआ। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की टीम ने शुरू से ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। उनके खिलाड़ियों के शानदार पास और समन्वय के चलते आभास कुटियाल ने दो गोल, रोहित कश्यप ने दो गोल और विनय ने एक गोल दागकर कुल पांच गोल किए। जिससे टीम ने चैंपियनशिप अपने नाम की। जिला स्तर पर विजयी महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की टीम अब जुलाई में देहरादून में आयोजित राज्य स्त...