बांका, दिसम्बर 28 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरधनिया जंगल के पास मिले युवक सुबोध सिंह के गला रेतकर हत्या के मामले में अब तक पुलिस को कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है। घटना के तीसरे दिन भी इस सनसनीखेज हत्याकांड में ना तो किसी की गिरफ्तारी हो सकी है और न ही घटना की गुत्थी सुलझी है। पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस पल्सर बाइक से मृतक घर लौटा था, वह बाइक आखिर किसकी थी। परिजनों के अनुसार, उक्त बाइक मृतक की नहीं थी। पुलिस बाइक के मालिक का पता लगाने में जुटी है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। यह बाइक कहां से आई और घटना के बाद कहां गई, इसकी भी जांच की जा रही है। इसके अलावा मृतक के यह कहकर घर से निकलने कि वह पार्टी में जा रहा है, उस पार्टी को लेकर भी पुलिस को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल...