सिद्धार्थ, जनवरी 23 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। 77वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को परंपरागत व सादगीपूर्ण ढंग से मनाने के लिए गुरुवार को एडीएम गौरव श्रीवास्तव ने कलक्ट्रेट सभागार में अफसरों संग बैठक की। उन्होंने बताया कि सुबह 8:30 बजे सभी सरकारी कार्यालयों, भवनों पर कार्यालयाध्यक्ष राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर झंडारोहण, अभिवादन व राष्ट्रगान के साथ संविधान के संकल्पों को दोहराया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि खादी के झंडों का प्रयोग करें। किसी भी दशा में प्लास्टिक के झंडे का प्रयोग न किए जाएं। उन्होंने बताया कि सुबह 9:30 बजे से पुलिस लाइंस में परेड का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 बजे सभी शैक्षिक संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए जिसमें राष्ट्रगान, सामूहिक गान सम्मिलित हो। प्राथमिक ए...