मिर्जापुर, दिसम्बर 31 -- मिर्जापुर। जिले में मंगलवार को सुबह 11 बजे तक कोहरा रहा। इसके बाद धूप हो जाने से लोगों को थोड़ी सी राहत मिल गई। नगर के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई। वहीं, शाम को गलन बढ़ गई, जिससे राहगीरों और अन्य लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड और गलन से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर बैठ गए। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी रूम हीटर लगाकर लोग कार्यों में जुटे रहे। सुबह कोहरे से अप एवं डाउन की अधिकतर गाड़ियां विलंबित रहीं, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्री ट्रेन के इंतजार में काफी देर तक प्लेटफार्म पर बैठे रहे। जिले का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जिले के लोगों को मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे के बाद गलन और कोहरे से राहत नहीं मिल गई। बेहतर धूप हो जाने से कुछ देर के लि...