हल्द्वानी, जून 10 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता एसटीएच में वेतन नहीं मिलने से परेशान उपनल कर्मचारियों का कार्यबहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को कर्मचारियों ने सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कार्यबहिष्कार किया। सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी सुबह से ही काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। सुबह कुछ लोगों की पर्ची बनी और बिल भी काटे गए, लेकिन 10 बजे से 12 बजे तक सभी कर्मी कार्यबहिष्कार कर गेट के सामने धरने पर बैठ गए। 12 बजे बाद दोबारा से काम पर लौट गए। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा, कार्यबहिष्कार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...