बिजनौर, अगस्त 20 -- जिले में मंगलवार सुबह हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और बीच-बीच में रुक-रुक कर हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। ठंडी हवाओं और बारिश की बूंदों ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। दोपहर के समय तेज धूप निकली। पिछले कई दिनों से जिलेवासी उमस और चिपचिपी गर्मी से परेशान थे। मंगलवार को हुई बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई। कई परिवारों ने घरों की छतों और बरामदों से बारिश का आनंद लिया। वही दोपहर डेढ़ बजे के बाद मुख्यालय पर तेज धूप निकली। जिससे दोबारा गर्मी का एहसास हुआ। बारिश के साथ-साथ जलभराव और गंदगी की पुरानी समस्या ने नगर निकाय की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व...