हाथरस, जून 15 -- शनिवार को दिन चढ़ने के साथ उमस और सूरज की तपिश का प्रकोप बढ़ता गया। दिन में आसमान से बरसती आग और गर्म हवा के थपेड़ों से लोग रहे परेशान। अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हाथरस। समूचे उत्तर भारत के साथ ही इन दिनों जिले में प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है। गर्मी के सितम से राहत पाने के लिए लोग तमात जुगत कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी आसमान से बरसती आग और लू के थपेड़ों से लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है। गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। हर कोई बस कैसे भी गर्मी से राहत पाने के लिए जुगत कर रहा है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को प्री मॉनसून की बारिश का इंतजार है, जो दिन पर दिन लंबा होता जा रहा है। शनिवार को भी पूरे दिन चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों की वजह से लोग बेहाल रहे। दोपहर में लो...