कटिहार, जुलाई 30 -- कटिहार। जिले में मानसूनी गतिविधियों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को दोपहर बाद जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों में रुकरुककर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहने से मौसम स्ुहाना रहा। आसमान में 80 से 90 फीसदी तक बादल छाए रहने के बीच मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 48 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके प्रभाव से अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। दिन का तापमान मंगलवार को 34 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को दिनभर आसमान में घने बादल छाए रहे और देर रात तक हल्की बूंदाबांदी की स्थिति बन सकती है। वहीं बुधवार को 13 और गुरुवार को 19 मिमी बारिश होने की आशंका जताई गई है। पुरवा हवा का प्रवाह रहा जा...