बदायूं, अगस्त 26 -- बदायूं। शहर में जगह-जगह सड़कों पर अवैध रूप से बने वाहन स्टैंड जाम का कारण बन रहे हैं। सोमवार को सुबह से शाम तक रुक-रुककर जाम लगता रहा। लोग अव्यवस्थाओं को लेकर खीजते रहे। बस स्टैंड इलाके, कचहरी से लालपुल तक का सबसे बुरा हाल रहा। यहां लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। यातायात कर्मियों को जाम खुलवाने में पसीने छूटे रहे। सोमवार को लोग अपने कार्यालयों, कोर्ट व कचहरी समेत अन्य काम के लिए निकले तो शहर में जाम के हालात बन गए। सोमवार को पूर्वाह्न से कलक्ट्रेट तिराहे से लालपुल तक जाम लग गया। कचहरी से लालपुल तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान लोगों को पैदल निकलने के लिए भी जगह नहीं मिल सकी। जाम में फंसे लोग भूख-प्यास से व्याकुल नजर आए। वहीं, पुलिस लाइन चौराहे से इंदिरा चौक तक जाम से लोग परेशान रहे। जाम से बचने को लोग गल...