अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर में आधार कार्ड बनवाना और संशोधन कराना एक जंग जीतने जैसा है। बैंक, पोस्ट ऑफिस और जन सेवा केंद्र पर लंबी कतारें लगती हैं। कई लोगों को निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे देने पर ही आधार कार्ड की सुविधा मिल पाती है ।जिले में आधार कार्ड बनवाना आसान नहीं हैं। कई दिनों की भागदौड़ के बाद भी आधार कार्ड बनवाना और उसमें संशोधन कराने में भारी दुश्वारी के साथ साथ फजीहत झेलनी पड़ती है। अचरज की बात यह है कि निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा देने पर थोड़ी सहूलियत मिल जाती है। जिले में आधार कार्ड बनाने वाले अपनी मनमानी कर रहे हैं। जो लोग निर्धारित शुल्क से तीन चार गुना सुविधा शुल्क के तौर पर दे देते हैं, उनका आधार कार्ड तुरंत बना दिया जाता है। केवल तय शुल्क देने वालों को कई दिनों तक दौड़ाया जाता है। मंगलवार को कुछ ऐसा ही पोस्ट ऑफिस...