पूर्णिया, जून 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार को सुबह से प्रचंड गर्मी महसूस की गई और दोपहर आते-आते हीटवेव जैसा माहौल हो गया। लोगों ने दिन में लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तापमान महसूस किया। प्रचंड गर्मी के कारण पूर्णिया का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सुबह की आद्रता 65 प्रतिशत तो शाम की आद्रता 55 प्रतिशत रही। जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। रविवार के पूर्वानुमान के अनुसार 12 जून तक प्रचंड गर्मी और 13 जून से वर्ष के आसार बताए गए थे जब की सोमवार को विभाग के वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार 10 जून को कड़ी धूप होगी और 11 जून से लेकर लगातार एक सप्ताह तक आसमान में बादल रहेंगे और मध्यम दर्जे क...