हाथरस, दिसम्बर 26 -- हाथरस। सर्दी के मौसम में भी लोगों को पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है।कभी लाइन में फॉल्ट तो कभी मरम्मत के नाम आए दिन बिजली गुल हो रही है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। शुक्रवार को शहर के न्यू कोटा सबस्टेशन की लाइन पर मरम्मत का काम किया गया। इस कारण सुबह दस बजे से देापहर एक बजे तक शहर के कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस कारण लोगों को मुशिकलों का सामना करना पड़ा।बिना बिजली के कामकाज प्रभावित हुआ। शहर, देहात कस्बा में कभी दिन में कभी रात में बिजली गुल हो रही है। इससे उधोग धंधे भी प्रभावित हो रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा गर्मियों को ध्यान में रखते हुए बिजली लाइनों की बिजनेस प्लान के तहत दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के न्यू कोटा रोड सबस्टेशन की लाइन पर मर...